Jayant advani biography for kids
Jayant advani biography for kids in tamil.
कौन हैं भारत रत्न लालकृष्ण आडवाणी के बेटे जयंत, राजनीति से दूर रहकर क्या करते हैं?
नई दिल्ली : लाल कृष्ण आडवाणी को सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न देने की घोषणा की गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिये दी। आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने के बाद उनके परिवार की तरफ से भी खुशी व्यक्त की गई है। आडवाणी के साथ उनकी बेटी और बेटे की तस्वीर भी सामने आई है। बेटी प्रतिभा आडवाणी के साथ बेटे जयंत ने भी पिता को भारत रत्न मिलने पर खुशी व्यक्त की है। जयंत आडवाणी की दो संतानों में बडे़ हैं। प्रतिभा आडवाणी उनसे छोटी हैं। खास बात है कि पिता के इतने बड़े राजनेता होने के बाद भी जयंत ने राजनीति से अलग रास्ता चुना।बिजनसमैन हैं जयंत आडवाणी
आडवाणी के बेटे जयंत आडवाणी पेशे से बिजनेसमैन हैं। इसके बावजूद वह कई मौकों पर अपने पिता के साथ दिखाई देते हैं। बहुत कम लोगों को पता होगा कि लाल कृष्ण आडवाणी जब बीजेपी की तरफ से आम चुनाव में पीएम पद के उम्मीदवार बने थे तब जयंत ने उनके लिए चुनाव प्रचार किया था। आडवाणी उस समय गुजरात के गांधी नगर से चुनाव मैदान में थे